माता-पिता और उनके बच्चों की समान उम्र में ली गईं ये तस्वीरें देख कर आप यकीनन चौंक जायेंगे. ऐसा लगता है मानो दोनो तस्वीरें एक ही व्यक्ति की हों. लेकिन नहीं, इस पोस्ट में दिखाई गईं सारी तस्वीरें अलग-अलग पीढ़ियों की हैं.
दरअसल, एक फेसबुक पेज पर लोगों से उनके परिवार की ऐसी तस्वीरें भेजने को कहा गया जो एक ही उम्र पर खींची गई हों. जैसे, माँ की चार साल की उम्र की फोटो तो उसकी बेटी या बेटे की भी चार साल की ही उम्र की फोटो.
जब लोगों ने तस्वीरें भेजीं तो पाया गया कि कई लोगों की शक्ल अपने बच्चों की शक्ल से इतनी मिलती थी कि वे एक-दूसरे के डुप्लीकेट लग रहे थे.
आप भी देखेंगे तो यकीन नहीं कर पायेंगे कि ये अलग-अलग लोगों की फोटोज हैं –
1. इन दोनों में से एक बाप की फोटो है तो दूसरी बेटी की है
2. एक में माँ है तो दूसरे में बेटी है
3. बाप और बेटा हैं लेकिन लग रहे हैं जैसे दोनों एक ही हैं
4. ये जुड़वां नहीं हैं भाई … पूरी एक पीढ़ी का अंतर है इनमें
5. 25 साल की उम्र पर खींची गई डैडी की फोटो से मिलती जुलती फोटो जब 25 साल के बेटे ने खिंचाई तो ये परिणाम आया …
6. ज़रा इन दोनों बाप-बेटे के चेहरों का साम्य देखिये
7. और इन बाप – बेटी के बारे में क्या ख़याल है ?
8. तीन पीढियां एक साथ – नानी, बेटी और नातिन
9. ये पिता-पुत्र तो बिलकुल एक ही लग रहे हैं
10. माँ – बेटी का चेहरा कितना मिलता है
11. और ये तो दादा और पोता हैं भाई !
12. ज़रा इन बाप बेटे को देखिये
तो कैसी लगीं ये तस्वीरें ? अगर आपके पास भी आपकी कोई पुरानी फोटो है तो अपने बच्चों की भी वैसी ही मिलती-जुलती तस्वीर लीजिये न ? क्या पता आपका बच्चा भी बिलकुल आपकी कॉपी लगता हो !