कहते हैं कि लैला काली थी, खूबसूरत नहीं थी, फिर भी मजनूं उसके प्यार में पागल हो गया था. दुनिया में दिल के आने से जुड़े अनगिनत किस्से हैं, कब किसका दिल किस पर आ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता.
ये प्यार वाकई अँधा होता है … ऐसा न होता तो 17 साल के लड़के का दिल दादी-नानी की उम्र की महिला पर न आया होता और उनकी शादी न हुई होती.
अमरीकी राज्य टेनेसी की एक 71 वर्षीया महिला अल्मेडा एरेल ने एक 17 साल के लड़के गैरी हार्डविक से शादी कर ली.
अल्मेडा और हार्डविक की मुलाकात तब हुई थी जब वह अल्मेडा के 45 वर्षीय बेटे के अंतिम संस्कार में आया था. कुदरत का करिश्मा देखिये, पहली मुलाक़ात में ही दोनों का दिल एक दूसरे पर आ गया.
गैरी ने जब अल्मेडा को प्रपोज किया तो अल्मेडा ने कहा कि मेरी उम्र 71 साल है. जानते हैं जवाब में 17 साल के गैरी ने क्या कहा – “Age is just a number …”. उसने ये भी बताया कि इससे पहले उसकी जो गर्लफ्रेंड थी, उसकी उम्र 77 साल थी.
अल्मेडा के पति की 2013 में मृत्यु हो गई थी. अब दोनों अल्मेडा के घर में ही रहते हैं …. अल्मेडा के एक पोते के साथ, जो गैरी से बस तीन साल बड़ा है !
“इश्क़ वो आग है ग़ालिब, जो लगाए न लगे, बुझाए न बुझे”
(Source : dailymail)