Joke #1
पत्नी – मेरे पुराने कपडे किसी को दान कर दूँ क्या ?
पति – फेंक दे, दान क्या करना …
पत्नी – नहीं जी, दुनिया में बहुत से गरीब, भूखी प्यासी औरतें हैं, कोई भी पहन लेगी …
पति – तेरे नाप के कपडे जिसको आ जाएँ … वो भूखी प्यासी थोड़ी ना होगी !!!
*इसके बाद से पति घर से फरार बताया जा रहा है*
Joke #2
बीवी (पति से) :
तुम ठीक से रहोगे तो बीजेपी के चुनाव चिन्ह से स्वागत करुँगी..!
ज्यादा समझदारी दिखाई तो
फिर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह से…!
उसके बाद भी अकड़ोगे तो फिर…..
‘आप’ का चुनाव चिन्ह दरवाजे के पीछे रखा है…ध्यान रहे…!
Joke #3
लड़का: तुम्हारा नाम क्या है
लडकी: SILENT LADY
लड़का: ये कैसा नाम है
लड़की(शर्माते हुये): हिंदी में… “शाँती बाई”!!
Joke #4
अब ये भी पति की गल्ती है …
पत्नी- मैं कुछ सालों से करवा चौथ का व्रत नही रख रही हूँ, फिर भी देख रही हूँ आप पूरे स्वस्थ हैं.
पति- इसमें क्या है,मैं अपने स्वास्थ्य का खुद ख्याल रखता हूँ और नियम से चलता हूँ।
पत्नी- मुझे बेबकूफ मत समझो … साफ -साफ बताओ, कौन है वो चुड़ैल जो तुम्हारे लिये करवा चौथ का व्रत रखती है?
*पति अब तक बेहोश है*
Joke #5
अस्सी साल के एक बुजुर्ग, पिछले 20 सालों से प्रत्येक एक वर्ष बीतने पर, अपनी ही पत्नी से शादी करते आ रहे थे…..!
बिना किसी रोक-टोक के सारा कार्यक्रम सम्पन्न हो जाता, और फिर अगले वर्ष सब कुछ वैसे ही दोहराया जाता…….!!
पूरे गाँव में ये बात कौतूहल का विषय बन गयी……???
आखिर में जब एक युवक से नहीं रहा गया तो उसने पूछ ही लिया —
“काका ….ये क्या बात हुई कि तुम हर साल ब्याह करते हो…. हर साल फेरे लेते हो … अपनी ही पत्नी से ?”
काका बोले — “बेटा ये जो भी कुछ मैं करता हूँ बस एक ही शब्द सुनने की खातिर करता हूँ ….!!!!
युवक – “कौन सा शब्द..”?
काका – वही जब पंडित जी कहते हैं कि……..
लड़के को बुलाओ
बस……कसम से मजा आ जाता है…….!!!!”