ऑस्ट्रलियाई कप्तान आरोन फिंच ने आज बल्लेबाजी का वो जलवा दिखाया जो अब तक दुनिया का कोई खिलाड़ी नहीं दिखा सका है. उन्होंने टी-20 मैच में 172 रन बनाए हैं मात्र 76 गेंदों में. इसके साथ ही टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दो बार 150 का आंकड़ा पार करने वाले वे पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
Aaron Finch registers his second 150+ score in T20Is. pic.twitter.com/fXs0OFuDjF
— CricTracker (@Cricketracker) July 3, 2018
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया, ज़िम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है. आज का मैच ऑस्ट्रेलिया और ज़िम्बाब्वे के बीच था जिसमें फिंच ने शानदार 172 बनाए और अपने ही पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इससे पहले उन्होंने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 156 रन बनाए थे.
फिंच की इस पारी में 10 छक्के और 16 चौके शामिल हैं. उनकी शानदार पारी की बदौलत इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 2 विकेट खोकर 229 रन बनाए हैं.
T-20 के सभी फॉर्मेट में उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर की बात करें तो वह क्रिस गेल के नाम है जिनके नाम 175 रन हैं जो उन्होंने आईपीएल में बनाए थे.