ऐसा क्या है जो भाई -बहन के रिश्ते को सबसे प्यारा और अच्छा बनाता है ?
पक्के दोस्तों की तरह बाते करना, बड़े होने पर भी एक दूसरे के साथ बचपना करना, बच्चो की तरह खेलना, पति-पत्नी की तरह झगडा करना, माता-पिता के जैसे एक दुसरे का ख्याल रखना. भलें ही आप एक दूसरे से लड़ते-झगड़ते हो, एक दूसरे को परेशान करते हो लेकिन आप एक दूसरे के बिना रह भी नही पाते हो. हम जानते है भाई-बहन का रिश्ता होता ही है ऐसा “तेरी मेरी बनती नही पर तेरे बिना मेरी चलती भी नही”. आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताते है जो बनाती है भाई-बहन के रिश्ते को दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता.
1. पहले दिन से ही आप एक दूसरे के Best Friend बन जाते हो
2. एक भाई या बहन का होना मतलब हमेसा एक दूसरे के साथ होना है
3. एक भाई अपनी बहन के लिए हमेसा ही एक SuperHero होता है
4. इससे कोई फर्क़ नही पड़ता की आप भले ही कितनी भी दुबली-पतली हो आपका भाई हमेसा आपसे यही कहता है कि- ‘मोटी कम खाया कर थोडा’
5. बहन- आपकी सबसे पहली दोस्त और दूसरी माँ
जब एक भाई और बहन कंधे से कन्धा मिलकर खड़े होते है तो कौन उनके सामने खड़े होने की हिम्मत कर सकता है. आपके भाई या बहन आपके अकेले इसे दुश्मन होते है जिनके बिना आप रह नही सकते. अगर आपके पास प्यारे से भाई या बहन है तो यकीन मानिये आपके पास सब कुछ है. Share करे इस post को अपने प्यारे भाई बहन के साथ और बताये उन्हें की आप भी उन्हें कितना चाहते है. Happy Rakhi 🙂
I love my bro……..
my sister is as my god . i love her
My sis ary my god
Comment:I love my cute sister
and her smile is my true happeness
Comments are closed.