चीन में इन दिनों रात में हाई बीम लाइट जला कर गाडी चलाने पर आपका भूतों से सामना हो सकता है. इन भूतों की शक्लें इतनी डरावनी हो सकती हैं कि आप डर के मारे फ़ौरन अपनी लाइट लो बीम पर करने को मजबूर हो जायेंगे.
पर घबराइये मत, ये दरअसल सचमुच के भूत नहीं हैं. ये तो हाई बीम लाइट जलाने वालों से परेशान चीनी ड्राइवरों द्वारा निकाला गया एक तरीका है जिसमें पीछे आ रही गाडी को हाई बीम लाइट जलाने पर आगे जा रही गाडी में भूत नजर आते हैं.
ये दरअसल भुतहा चेहरों वाले स्टीकर हैं जो चीनी ड्राइवर अपनी गाड़ियों के पिछले शीशे पर चिपका रहे हैं. जैसे ही कोई हाई बीम लाइट इन पर पड़ती है, ये चेहरे नजर आने लगते हैं.
अब भले नकली ही सही, पर रात के अँधेरे में कोई भी इन चेहरों को नहीं देखना चाहता. इसलिए जैसे ही ये चेहरे नजर आते हैं पीछे की गाडी वाला तुरंत अपनी लाइट लो बीम पर कर लेता है. कुल मिला कर तरीका कारगर साबित हो रहा है.
आपने भी नोटिस किया होगा कि इन दिनों हाईबीम लाइट जला कर गाडी चलाने का क्रेज सा हो गया है. लोग ये नहीं सोचते कि आपकी हाई बीम आगे जा रहे ड्राईवर का ध्यान भंग कर सकती है, उसे इरिटेट कर सकती है. इस तेज़ लाइट की वजह से कई बार एक्सीडेंट भी हो जाते हैं पर लोग हैं कि कहाँ मानते हैं.
अब भूत मनवाएगा तब तो मानोगे ?
(Source : BoredPanda)
when I read this type of news . I feel something different something good .
very nice post .
Comments are closed.