Design fails की सैकड़ों तस्वीरें हमने आपको पहले भी दिखाईं हैं और इस पोस्ट में कुछ और नई तस्वीरें हैं. दुनिया में हर तरफ कुछ न कुछ बन रहा है, हो रहा है और इस बनने और होने में लोगों से गलतियां भी होती हैं. सोशल मीडिया का ज़माना है तो ये तस्वीरें कुछ ऐसी ही मजेदार गलतियों की हैं जिन्हें देखकर मुस्कुराया जा सकता है. देखिये और आनंद लीजिये –
#1 ऐसा सिक्यूरिटी डोर किस काम का कि आदमी सीढ़ी की तरह आराम से चढ़कर दूसरी तरफ निकल जाए
#2 इसका जवाब ‘हाँ’ में तो कोई भूत ही दे सकता है
#3 कूड़ादान रखने के लिए बहुत सही जगह चुनी है
#4 बेचारी को फांसी पर क्यों लटका दिया
#5 अगर आप 18 से कम के हैं तो क्यों हैं ? बताइये ?
#6 किसी बहुत बड़े आर्किटेक्ट का काम लगता है
#7 हाथपैर तुडवाने वाली सीढ़ियाँ
#8 और इनको क्या कहेंगे …
#9 ये कौनसा नया अंक जुड़ा है गिनती में
#10 बहुत बड़ा खिड़की प्रेमी मालूम पड़ता है ये आदमी
#11 साला इतना टाइट शेड्यूल लाइफ में नहीं देखा
#12 ये सीट फ्री वालों के लिए बनाई गई है क्या ?
तो कैसी लगीं तस्वीरें ?
(सभो फोटोज : Bored Panda)
Bahut hi achhi post kafi achha lga Tahnks.
Nice, Idiots are everywhere shows above pictures. LOL…
Comments are closed.