भविष्य को जानने की जिज्ञासा इंसान में सदा से रही है और इसके लिए कई बार प्राणियों का सहारा लिया जाता रहा है. इस बार चीन का ‘गेडा’ नामक एक बन्दर अमेरिका के अगले राष्ट्रपति की भविष्यवाणी करने के कारण चर्चा में आ गया है.

यूँ तो अमेरिका में हिलेरी क्लिंटन की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है लेकिन इस बन्दर के संकेत को सही मानें तो अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प होंगे. गेडा ने शिन्हुआ इकोलॉजिकल पार्क में आयोजित एक इवेंट में यह अनुमान लगाया है.
इस बन्दर के सामने डोनाल्ड ट्रम्प और हिलेरी क्लिंटन के आदमकद कटआउट रखे गए थे. आश्चर्यजनक रूप से बन्दर ने बिना ज्यादा सोचविचार किये ट्रम्प को चुना और उन्हें किस भी किया. बन्दर की इस हरकत से ही अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प होंगे.

यहाँ आपको हम बताना चाहेंगे कि यह वही बन्दर है जिसने इस साल फुटबाल यूरोपियन चैंपियन की सटीक भविष्यवाणी की थी. बन्दर ने पुर्तगाल और फ्रांस में से पुर्तगाल को विजेता बताया था जो बिलकुल सही निकला था.
अब ये वाली भविष्यवाणी कितनी सही निकलती है ये तो आने वाला समय ही बतायेगा.