एक रात, एक उम्रदराज पति-पत्नी सोने की तैयारी में थे। पति को नींद आ रही थी जबकि पत्नी का मूड रोमांटिक हो रहा था।
पत्नी बोली – तुम्हें याद है, शादी के बाद जब हम सोने जाते थे तो तुम मेरा हाथ थाम लेते थे ।
उनींदे ही उसने हाथ बढ़ाकर पत्नी का हाथ अपने हाथ में ले लिया और फिर सोने की कोशिश करने लगा।
कुछ देर बाद पत्नी ने फिर कहा – उसके बाद तुम मेरा चुंबन लिया करते थे।
झल्लाते हुए उसने पत्नी के गाल का एक चुंबन लिया और फिर सोने लगा।
कुछ सेकंड बाद बाद पत्नी फिर बोली – फिर तुम मेरी गर्दन पर काट लिया करते थे …….
पति ने एक झटके से चादर एक ओर फेंकी और कमरे के बाहर चल दिया ।
हतप्रभ, पत्नी ने पूछा – कहां जा रहे हो ?
अपने दांत लेने ………. !
bahoot accha
hu theek hai
Comments are closed.