अपनी टीम को महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल तक ले जाने वालीं कप्तान मिताली राज और उनकी साथी खिलाड़ियों के खेल ने भारतीय खेलप्रेमियों का दिल जीत लिया है. भारत लौटने पर न सिर्फ उनका जोरशोर से स्वागत किया गया बल्कि उन्हें तोहफे मिलने का सिलसिला भी जारी है.
हैदराबाद के एक बिजनेसमैन वी चामुंडेश्वर नाथ ने मिताली राज को शानदार BMW 320D उपहार में दी है. चामुंडेश्वरनाथ को खेलों से काफी लगाव है. वे खुद भी आंध्रप्रदेश की रणजी टीम में खेल चुके हैं और उसके कप्तान भी रहे हैं. हालांकि अब वे खेलना छोड़कर बिजनेस में उतर आये हैं लेकिन खेलों के प्रति उनका लगाव बरकरार है.
Hyderabad: Businessman V Chamundeswaranath gifted a BMW car to Indian women’s national cricket team captain Mithali Raj pic.twitter.com/IDK58Vtjer
— ANI (@ANI_news) August 1, 2017
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान ही चामुंडेश्वरनाथ ने घोषणा कर दी थी कि वे मिताली को BMW कार देंगे. इससे पहले भी चामुंडेश्वरनाथ पीवी सिन्धु, साक्षी मालिक और दीपा करमाकर को कार गिफ्ट कर चुके हैं.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का विश्व कप के दौरान शानदार प्रदर्शन रहा था. हालांकि फाइनल में उन्हें इंग्लैंड के साथ कांटे के मैच में हार का मुँह देखना पड़ा था लेकिन उनके खेल ने पूरे देश का दिल जीत लिया था.
(News : India.com)