एक शादी के दौरान बाराती डांस बंद करने का नाम ही नहीं ले रहे थे. नाचे जा रहे थे … नाचे जा रहे थे …
आखिर तंग आकर लड़की के बाप ने दूल्हे से पूछा – “ये बाराती ऐसे पागलों की तरह क्यूँ नाच रहे हैं ?”
दूल्हा – “ये ख़ुशी के कारण नाच रहे हैं …”
लड़की का बाप झुंझला कर बोला – “अरे पर शादी तो तुम्हारी हो रही है, इनको ऐसी भी क्या ख़ुशी है ?”
दूल्हा – “दरअसल मैंने उनको बोला है कि …
.
.
दहेज़ के पैसों से सबका पुराना उधार चुका दिया जाएगा … !!”
*लड़की का बाप बेहोश*