‘टू दी हेडमास्टर, सर, आई बेग टू से दैट आई एम इल …. “
अगर आप कक्षा 8वीं तक भी पढ़े हैं तो आपको ये लीव एप्लीकेशन तो जरूर याद होगी. भारत का शायद ही कोई स्कूल हो जहां इसे रटाया न जाता हो. हमने तो इसकी वजह से कई बार संटियाँ भी खाईं हैं. आप में से भी बहुतों ने खाईं होंगी. ये भी इसी लीव एप्लीकेशन का वीडियो है जो पाकिस्तान से आया है और वायरल हो गया है.
इस वीडियो में जो सबसे ख़ास है वो है सुनाने का बच्चे का अंदाज़. जब आप वीडियो शुरू करते हैं तो आपको लगता है जैसे बच्चा कुछ गा रहा है. फिर जब आप शब्दों पर गौर करते हैं तब आप को समझ आता है कि ये तो आपकी चिर परिचित लीव एप्लीकेशन है.
वीडियो को एक पाकिस्तानी सिंगर शहजाद रॉय ने शेयर किया है. देखने के बाद लोगों का ये हाल है कि जिसने भी देखा फ़िदा हुआ जा रहा है. ज़रा सुनिए –
Please is ko chutti day dain. pic.twitter.com/tlGKvcW4FX
— Shehzad Roy (@ShehzadRoy) January 21, 2018
आपने गौर किया, उसने ‘फुल स्टॉप’ और ‘कॉमा’ भी बोला है. हमें तो मजा आ गया. आपको आया कि नहीं ?