भाइयों के झगड़े ने कभी हमारे देश में महाभारत कराया था. लेकिन भाई – भाई के झगड़े न कभी रुके और न ही लगता है कि रुकेंगे. बेरुत से एक ऐसी इमारत की तस्वीर सामने आई है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह दो भाइयों के झगड़े का परिणाम है. इसकी तस्वीर वायरल हो गई है क्योंकि इसकी चौड़ाई 1 मीटर से भी कम है.
एक महिला ने इस इमारत की तस्वीर ट्वीट की है और कहा है कि इसका निर्माण इसके मालिक ने इसलिए कराया था ताकि इसके पीछे स्थित घर से उसका भाई सामने दिखने वाले समुद्री नज़ारे का आनंद न ले पाए.
The Grudge Building in Manara is Beirut's thinnest building (<1m). The owner built it to block his brother’s property’s sea view pic.twitter.com/ABBnkBdQKD
— Emily Dische-Becker (@Emilydische) November 14, 2017
इस इमारत का नाम The Grudge है. बताया जाता है कि इसका निर्माण 1954 में हुआ था. इसकी ऊंचाई 14 मीटर है लेकिन चौड़ाई 1 मीटर से भी कम है.
इस ट्वीट के वायरल होने के बाद अब दुनिया के अन्य हिस्सों से भी इसी तरह की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो किसी न किसी तरह के झगड़े का परिणाम हैं. ये एक तस्वीर देखिये.
Di Bandung jg Ada, belakanh ITHB Dipatiukur. @ukmekgnac pic.twitter.com/md1qdmFVuf
— Ega K. (@ega_arch) November 16, 2017
और एक बदले की ये कहानी भी काफी रोचक है –
Marino Crescent in Dublin has one part higher in order to block the then sea view from the Casino in Marino. The builder hadn't been allowed to use the Casino's owner's bridge to bring building supplies, having to ship them. Thus he exacted his revenge. pic.twitter.com/6oXMNtRrA5
— Eoin O'Malley (@AnMailleach) November 15, 2017
तो भैया, ज़िन्दगी में हमेशा भाई से बना कर चलो वरना नतीजे देख ही रहे हो.
(Source : Indiatimes)