पानी की बरसात के अलावा आपने शायद एसिड रेन के बारे में सुन रखा हो, लेकिन “एप्पल-रेन” के बारे में निश्चित ही नहीं सुना होगा. जी हाँ, आसमान से सेबों की बरसात हुई है.
यह विचित्र घटना हाल ही में ब्रिटिश कस्बे कोवेंट्री में घटित हुई. सोमवार की रात जब कि सड़क पर कारें आ जा रहीं थीं, सौ के लगभग सेब अचानक आसमान से बरस पड़े. इस बरसात की चपेट में आये कार-सवारों को एकाएक तो कुछ समझ में नहीं आया कि ये क्या हो रहा है, लेकिन जब उन्होंने अपनी कारों की बोनट और शीशों को गौर से देखा तो समझ में आया कि आसमान से सेब टपक रहे हैं.
अधिकारियों का मानना है कि सेबों की यह बरसात एक चक्रवाती तूफ़ान की वजह से हुई है जो एक खेत से सेबों को सैकड़ों मीटर ऊपर उड़ाकर ले गया और सड़क की ओर रुख कर गया.
गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ .
————————————————————————————————————————–
(Based on Media News, 24/12/2011)
Is this is true
हा यह सच हे आसमान से सेब गिरे थे नेपाल में
इट्स true
Comments are closed.