संदीप सिंह, अमेरिका के Massachusetts में रहते हैं. परिवार का भरण-पोषण करने के लिए संदीप को दो-दो नौकरियां करनी पड़ रहीं थीं. ऐसे में ही उनकी गर्ल फ्रेंड उनका साथ छोड़कर चली गई.
लेकिन जिस समय को संदीप अपने लिए सबसे बुरा मान रहे थे वही समय उनके लिए सौभाग्य की सौगात लेकर आया. उन्होंने एक लॉटरी का टिकट ख़रीदा था जिस पर 30.5 मिलियन डॉलर का भारी भरकम इनाम निकल आया.
जैसा कि होना चाहिए, संदीप बेहद खुश हैं और अब उन्हें गर्ल फ्रेंड के जाने का कोई मलाल नहीं है. और हो भी क्यों, इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद बहुत सी लडकियां होंगी जो उनकी गर्ल फ्रेंड बनना चाहेंगी.
बधाई हो संदीप !
Via : Yahoo News