Funny पप्पू Hindi Joke …
बरसात के मौसम में पप्पू जिस दिन भी कपडे धोने की सोचता, उसी दिन बारिश होने लगती.
काफी दिन हो गए पर पप्पू कपडे नहीं धो पा रहा था.
एक दिन धूप निकली तो पप्पू फ़ौरन सर्फ की थैली लेने पड़ोस की दूकान पर पहुंचा.
अभी वह दुकानदार से कुछ कह भी नहीं पाया था कि तभी बादल घिर आये और गरजने लगे.
पप्पू आसमान की ओर मुँह करके बड़ी मासूमियत से बोला –
“क्या ?
किधर ? …..
.
.
मैं तो बिस्कुट लेने आया था ! कसम से !”