यूँ तो दुनिया भर में रोज सैकड़ों दुर्घटनाएं होती हैं लेकिन अमेरिका से एक ऐसी अजीबोगरीब दुर्घटना की खबर आई है जिसके बारे में किसी ने कभी सोचा भी नहीं होगा. वहाँ से खबर है कि 30000 फुट की ऊंचाई पर एक चार्टर्ड प्लेन को किसी UFO ने टक्कर मार दी जिससे प्लेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनबीए बास्केटबॉल टीम ओक्लाहोमा सिटी थंडर, एक चार्टर्ड प्लेन से शिकागो जा रही थी. वहाँ इसे एक स्थानीय टीम के साथ मैच खेलना था. लैंडिंग के वक़्त आसमान में कोई अज्ञात चीज़ प्लेन से टकराई जिससे उसके अगले हिस्से में डेंट आ गया. हालांकि इस हादसे से किसी को कोई चोट नहीं आई.
Hey @NASA @neiltyson @BillNye
We had a rough flight to say the least.30000 feet in the air.
Flying to chicago.What caused this? pic.twitter.com/uEVrEm7noi
— Steven Adams (@RealStevenAdams) October 28, 2017
प्लेन की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं और इन्हें विश्लेषण के लिए NASA के पास भी भेजा गया है. खिलाडियों ने भी ट्वीट करके अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी है.