आज के समय में महँगे-2 कैमरा फोन लेना और सेल्फी लेना एक ट्रेंड बन चुका है जिसे आज की युवा पीढ़ी काफी गंभीरता से फॉलो कर रही है. यही वजह है कि लोगों के बीच सेल्फी का बहुत ज्यादा क्रेज़ देखने को मिलते है. पर सेल्फी लेना भी एक कला ही है जो हर किसी के बस की बात नहीं होती.
अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोग फ्रंट कैमरे को बेहतर तरीके से फोकस कर अपनी अच्छी से अच्छी सेल्फी ले लेते हैं वहीँ कुछ बेचारे इसमें असफल रहते हैं और अपनी फोटो बिगाड़ बैठते हैं. आज हम बात करते हैं ऐसे ही कुछ बदकिस्मत लोगों की जिनकी सेल्फी इस कदर कचरा हुई कि शेयर करने लायक ही नहीं बची. देखें 10 मजेदार तस्वीरें…
# इसलिए पहले बैकग्राउंड चेक कर लेना चाहिए…
# बॉयफ्रेंड को बेवकूफ बनाने का स्मार्ट तरीका… लेकिन पीछे शीशे ने धोखा दे दिया
# सेल्फी में ताक-झाँक हो ही गई
# नजर हटी और दुर्घटना घटी…
# खुद की सेल्फी ले रहा है या घोड़े की…??
# बस थोड़ा सा ही सामान बिखरा है…
# तेरा ध्यान किधर है…
# अच्छी-खासी सेल्फी को बर्बाद कर दिया इस मकड़ी ने…
# क्योंकि आईना कभी झूठ नहीं बोलता…
# अब ऐसी सेल्फी कौन लेता है भाई…