आज का युग विज्ञापनों का युग है. अपने उत्पादों को बेचने के लिए कंपनियां धरती का कोई कोना नहीं छोड़ना चाहतीं जहां उनका विज्ञापन न पहुँच सके. रेडियो, टीवी, इन्टरनेट, बिलबोर्ड हर तरीका अपना रही है विज्ञापन का. लेकिन बात अब धरती से भी ऊपर पहुँचने वाली है.
रूस की एक कंपनी है स्टार राकेट, जिसके सीईओ हैं व्लाद सित्नीकोव. ये महाशय आकाश में विज्ञापन दिखाने का एक नायब आईडिया लेकर आये हैं. कैसे क्या होगा, समझिये इस छोटे से वीडियो में –
बात आसमान और चाँद तारों की निकली है तो फिर ये वीडियो भी आपको जरूर पसंद आएगा –
(Advertisement in the sky, space billboards, star rocket, humanity star)