एक तुर्किश पहलवान का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हकान अकार नामक इस व्यक्ति को टर्की का ‘हल्क’ और स्थानीय तौर पर ‘टल्क’ कहा जाता है.
दरअसल हकान की आंटी का अपने पडोसी से पार्किंग को लेकर पिछले एक महीने से विवाद चल रहा था. एक दिन पड़ोसी ने हद ही कर दी. उसने अपनी गाड़ी महिला के दरवाजे पर कुछ इस तरह से पार्क की कि महिला की कार निकल नहीं सकती थी.
संयोग से उस दिन हकान वहीं था. फिर क्या था, हकान ने आगे से गाड़ी को किसी खिलौने की तरह उठाया और धकेल कर दूर ले जाकर रख दिया. ये पूरा माजरा वहाँ लगे सिक्यूरिटी कैमरे में कैद हो गया.
ये फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो गया. पड़ोसी ने भी अगर ये वीडियो देख लिया होगा तो शायद अब फिर से हिमाकत नहीं करेगा.