एक ताबूत बनाने वाला ताबूत की डिलीवरी करने जा रहा था. रास्ते में उसकी गाडी ख़राब हो गई.
डिलीवरी अर्जेंट थी, तो उसने ताबूत सर पर उठाया और चलने लगा …
.
.
रास्ते में उसे एक पुलिसवाले ने रोक लिया …
.
“ये क्या ले जा रहे हो ?” – पुलिस वाले ने घुड़की देते हुए पूछा.
.
.
ताबूत वाले को अचानक मजाक सूझ गया. बोला – “जहां दफनाया था, वो जगह मुझे पसंद नहीं … अपना ताबूत लेकर नई जगह तलाश रहा हूँ…”
*पुलिस वाला बेहोश*