इन दिनों भारत और पाकिस्तान के जैसे सम्बन्ध हैं ऐसे में कोई पाकिस्तानी अपने घर पर इंडिया का झंडा लगा दे, ये बात सुनने में ही आश्चर्यजनक लगती है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की एक क्रिकेट प्रेमी पाकिस्तानी युवा ने ऐसा कारनामा कर दिया है.
हिंदुस्तान टाइम्स नामक वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक़ 22 वर्षीय यह युवक जिसका नाम उमर दराज़ है, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का जबरदस्त फैन है. हाल ही में एडिलेड में इंडिया – ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी-20 मैच में भारत की जीत से यह युवा इतना उत्साहित हुआ कि सबके मना करने के बावजूद उसने अपने घर की छत पर तिरंगा लगा दिया.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ओकारा (लाहौर से 200 किलोमीटर दूर) में किसी के शिकायत करने पर जब पुलिस उसके घर पहुंची तब तिरंगा उसके घर की छत पर फहरा रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जुडिसिअल कस्टडी में भेज दिया है. पाकिस्तानी क़ानून के मुताबिक़ उसे इस अपराध के लिए 10 साल की क़ैद और जुर्माना हो सकता है.
उमर दराज़ पेशे से दर्जी है और यह झंडा उसने खुद सिला था. ख़बरों के मुताबिक़ उसके घर में दीवारों पर विराट कोहली के कई पोस्टर्स लगे पाए गए हैं.