अपने अपने शौक होते हैं और कई बार आपके शौक आपको फेमस बना देते हैं. इन दिनों इन्स्टाग्राम फेमस होने का सबसे तेज जरिया बन कर उभरा है. अभी अभी इन्स्टाग्राम पर एक अकाउंट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. ये अकाउंट है Crimes Against Shoemanity.
इस अकाउंट पर आपको दुनिया भर के विचित्र फुटवियर की तस्वीरें देखने को मिलेंगी. एक से बढ़कर एक विचित्र डिजाइनों वाले जूते और चप्पल आपको यहाँ देखने को मिलेंगे, जिनके बारे में शायद आपने कभी सोचा भी नहीं होगा. कुछ को देखकर आप हैरान होंगे तो कुछ को देखकर हंसी भी निकल सकती है. कुल मिलाकर अनुभव मजेदार रहेगा. जरा देखिये कुछ चुनिन्दा तस्वीरें –
#1 जूते के साथ जूते का बच्चा भी है क्या ?
#2 और ये सैंडल के नीचे सैंडल … वाह !
#3 ये क्या है भाई !
#4 अब ये भी फुटवियर माने जायेंगे क्या ?
#5 ये आदमी है या एलियन
#6 कोई PETA वालों को खबर करो जरा
#7 इसमें करना है या इसे पहनना है ?
#8 बस क़यामत थोड़ी ही दूर है अब तो
#9 ये तो बहुत सही है …. जूते कीचड में भी सेफ रहेंगे
#10 जूते का जूता, चप्पल की चप्पल … वाह इसे कहते हैं two in one
#11 किसी डॉन की गर्लफ्रेंड जान पड़ती है
#12 थोड़ी बुद्धि इन्हें देना दाता …
तो कैसे लगे ये फुटवियर ? अब जाते जाते थोडा ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं तो दो मिनट का ये वीडियो देख डालिए, पता नहीं कब किसे इम्प्रेस करने के काम आ जाएगा –