साल 2010 से सलमान खान के साथ ‘वीर’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं ज़रीन खान आज बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस अभिनेत्रियों में शुमार होती हैं. लेकिन वे हमेशा से ऐसी नहीं दिखती थीं. यदि आप उनके स्कूल कॉलेज के दिनों की तस्वीर देखेंगे तो शायद विश्वास नहीं कर पायेंगे कि ये दोनों तस्वीरें एक ही लड़की की हैं.
बॉलीवुड में एंट्री करने करने के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की होगी इस बात का अंदाजा आप उनकी पहली की और अब की तस्वीरें देखकर आसानी से लगा सकते हैं. आपको आश्चर्य होगा कि आज की छरहरी ज़रीन खान कभी बेहद मोटी हुआ करती थीं.
कुछ महीनों पहले ज़रीन ने अपने इन्स्टाग्राम से दो तस्वीरें शेयर की थीं. इनमें से एक तब की है जब वे स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ती थीं. जबकि दूसरी इंटरमीडिएट में पढ़ने के समय की है. आप इन दोनों तस्वीरों से आज की ज़रीन खान की तुलना करेंगे तो पायेंगे कि उनमें कितना बदलाव आ चुका है और उन्होंने कितनी मेहनत की होगी.
दूसरी कोई अभिनेत्री शायद ही अपनी ऐसी तस्वीरें शेयर करना चाहे लेकिन ज़रीन ने इन्हें न सिर्फ दुनिया के साथ शेयर किया बल्कि अपनी पोस्ट में लिखा भी कि इन पुरानी तस्वीरों को देखकर मैं परेशान नहीं होती क्योंकि यह मेरी जिंदगी है और मेरी बॉडी है और यह तय करने का हक केवल मुझे है कि मैं इसके साथ क्या करूंगी. एक बार मैंने तय किया कि मुझे देखना चाहिए कि थोड़ा वजन कम करने पर कैसा महसूस होता है और मैंने वजन घटाना शुरू किया. यह आसान नहीं था लेकिन जब मैं शीशे में खुद में होते हुए बदलाव को देखती थी तो वो मुझे और मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करता था.
ज़रीन की पहली फिल्म ‘वीर’ बॉक्सऑफिस पर कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी लेकिन धीरे धीरे उन्होंने अपना स्थान बॉलीवुड में बना लिया. उन्होंने हाउसफुल -2 और हेटस्टोरी-3 जैसी फिल्मों में काम किया.